लोकसभा चुनाव में मतदान से कुछ घण्टे पहले शनिवार रात एक प्रत्याशी के समर्थक जीवनपुर गांव के दलित बस्ती में नोट देकर मतदाताओं की उंगली पर अमिट स्याही लगा गए। इसकी जानकारी होते ही सपा व बसपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में अलीनगर थाना पर धरने पर बैठे गए।

पुलिस आधा दर्जन अमिट स्याही लगे मतदाताओं से पूछताछ करने में जुटी है। देर रात तक अलीनगर थाना पर धरना जारी रहा।

विधायक प्रभुनारायण यादव ने बताया कि दलित वोटरों को रोकने के लिए एक प्रत्याशी की ओर से नोट बांटकर अमिट स्याही लगाई जा रही है। ताकि मतदाता बूथ पर पहुंचकर मतदान नहीं कर सके। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में कई जगह आचार संहिता का उल्लघंन किया जा रहा है। उन्होंने आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की। उधर, सीओ त्रिपुरारी मिश्र व थानाध्यक्ष अश्वीन चतुर्वेदी आनन फानन में जीवनपुर गांव पहुंच गए।

पुलिस देर रात तक धरने पर बैठे सपा व बसपा कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटी रही। इस संबंध में सीओ ने बताया कि नोट बांटकर अमिट स्याही लगाने की शिकायत मिली है। अमिट स्याही लगे मतदात